Big NewsUttarakhand

अपने ही बयान से मुकरे विधायक प्रीतम सिंह, कहा-पार्टी के संगठन को लेकर कभी नहीं उठाया सवाल

कांग्रेस में मचे घमसान के बीच कल शनिवार को पर्यवेक्षक पुनिया उत्तराखंड पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इसी बीच चकराता विधायक का बड़ा बयान सामने आया है। जिसके बाद एक बार फिर राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

पर्यवेक्षक पुनिया से मुलाकात के बाद प्रीतम सिंह बयान आया सामने

कांग्रेस में बीते दिनों मचे घमासान और पार्टी में गुटबाजी की भनक हाई कमान को लगने के बाद पार्टी हाई कमान ने पीएल पुनिया को पर्यवेक्षक बनाकर उत्तराखंड भेजा। आज चकराता के विधायक प्रीतम सिंह ने पर्यवेक्षक पुनिया से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद दिए बयान ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

पार्टी के संगठन को लेकर कभी नहीं उठाया सवाल

चकराता विधायक ने कहा कि कई मुद्दों को लेकर उनके और पर्यवेक्षक पुनिया के बीच चर्चा हुई। इसके साथ ही प्रदेश में पार्टी संगठन को किस तरह से मजबूत किया जा सकता है इसके बारे में भी चर्चा हुई है।

इसी बीच जब उनसे पार्टी को लेकर सवाल किया गया तो जवाब देते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी के संगठन को लेकर कोई सवाल नहीं उठाया है।

इसके साथ ही उनका कहना है कि कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिस पर चर्चा हुई है बंद कमरे में पर्यवेक्षक पीएम पुनिया से चर्चा की गई है। मगर उस बात का खुलासा मीडिया के सामने नहीं कर सकते हैं।

जिसके खुद के घर शीशे के हो वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते

भाजपा को लेकर प्रीतम सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिसके खुद के घर शीशे के हो तो वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते। इसके साथ उन्होंने कहा कि भाजपा में आए दिन टकराव होते रहते हैं। उनके इस बयान के बाद फिर राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button