देहरादून में डेंगू का डंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अब प्रताप नगर के कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी इसकी चपेट में आ गए हैं। विक्रम सिंह नेगी इन दिनों विधानसभा की कार्रवाई में भाग लेने के लिए देहरादून में ही हैं।
बताया जा रहा है कि उन्हें सदन की कार्रवाई के दौरान ही अचानक तेज ठंड और बुखार की शिकायत हुई। इसके बाद उनके डेंगू से पीड़ित होने का पता चला है। आनन फानन में विधायक को अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि देहरादून समेत उत्तराखंड के अन्य इलाकों में भी डेंगू तेजी से फैल रहा है। स्वास्थय महकमा डेंगू पर लगाम लगाने पर नाकाम साबित हो रहा है। वहीं डेंगू से अब तक 11 लोगों की मौत रिपोर्ट हो चुकी है। लोगों को प्लेटलेट्स नहीं मिल रही है।