कांग्रेस विधायक हरीश धामी को भले ही विधानसभा के मानसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष का साथ ना मिला हो। लेकिन अब सीएम पुष्कर धामी का साथ कांग्रेस के हरीश धामी को मिला है। विधानसभा सत्र के दौरान आपदा के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हरीश धामी को चर्चा में मौका नहीं दिए जाने को लेकर विधायक हरीश धामी सदन से लेकर सड़क तक नाराज नजर आए। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उन्होंने अपने क्षेत्र की आपदा को लेकर मुलाकात की।
हरीश धामी ने सीएम से की मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मंगलवार को सचिवालय में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आर के सुधांशु और सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन के साथ विधायक हरीश धामी की बैठक हुई। बैठक की जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आरके सुधांशु ने बताया की मुख्यमंत्री के निर्देश पर धारचूला विधायक हरीश धामी के द्वारा आपदा से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा की गई।
जल्द से जल्द आपदा संबंधित कार्यों को किया जाएगा शुरू
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को जल्द से जल्द आपदा संबंधित कार्यों को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। जो कार्य शासन स्तर से होने हैं उनके लिए जल्द से जल्द डीपीआर बनाकर भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं। धारचूला विधायक हरीश धामी का कहना है कि सदन में उन्हें भले ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का साथ नहीं मिला हो।
लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा के गंभीर मुद्दे पर उनकी बात को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और सचिव आपदा प्रबंधन के साथ उनकी विस्तृत चर्चा आपदाग्रस्त क्षेत्रों को लेकर हुई है। एक हफ्ते के भीतर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में सभी कार्य शुरू हो जाएंगे।
हरीश धामी ने की मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ
कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जमकर तारीफ की है। विधायक हरीश धामी का कहना है कि आपदा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री गंभीर रहते हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि जब भी किसी भी क्षेत्र में आपदा के मुद्दे पर उनसे मदद मांगी जाती है तो वे मदद करते हैं।