Mirzapur 3 का क्रेज दर्शकों के बीच बना हुआ है। फैंस इसके तीसरे सीजन का काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उनका ये इंतजार जल्द ही खत्म होगा। हर कोई जानना चाहता है कि सीरीज का तीसरा सीजन कब जारी होगा। इस सीरीज में कौन-कौन से कलाकार नजर आएंगे। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको मिर्जापुर 3 से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बताएंगे।
कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Mirzapur 3
5 जुलाई को मिर्जापुर 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि इस सीजन से पहले बाकी के दो सीजन सुपरहिट साबित हुए थे। ऐसे में इस तीसरे पार्ट के लिए भी दर्शक काफी उत्साहित हैं। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी के अलावा अली फजल, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी जैसे कलाकार नजर आएंगे। बता दें कि इस सीरीज के सारे एपिसोड आधी रात को जारी किए जाएंगे।
मिर्जापुर 3 में एपिसोड (Mirzapur 3 Episodes)
हाल ही में सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया था। जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया था। ऐसे में दर्शकों के मन में सवाल है कि इस सीजन शो में कितने एपिसोड होंगे। ऐसे में आपको बता दें कि मिर्जापुर 3 में 9 से 10 एपिसोड हो सकते है। बता दें कि पहले सीजन में नौ एपिसोड थे। तो वहीं दूसरे सीजन में 10 एपिसोड थे।
मुन्ना भैया होंगे मिर्जापुर 3 में शामिल?
इस सीजन में लोगों के मन में एक और सवाल है और वो है मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा को लेकर। दर्शक जानना चाहते है कि इस सीजन मुन्ना भैया दिखाई देंगे या नहीं? तो आपको बता दें कि वो मिर्जापुर 3 में नहीं दिखाई देंगे। इसके अलावा विक्रांत मैसी और श्रिया पिलगांवकर भी नजर नहीं आएंगी। आपको बता दें कि इस सीजन पंचायत सीरीज के जितेन्द्र कुमार उर्फ सचिव जी का कैमियो रोल है।