विकासनगर में नौ साल के बच्चे की यमुना नदी में बहने की खबर सामने आ रही है। घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।
दोस्तों के साथ नहाने गया था नाबालिग, लापता
मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर का संदीप (9) निवासी पहाड़ी गली अपने दोस्तों के साथ बीते रविवार की शाम यमुना नदी के तट पर नहाने के लिए गया था। देर रात तक भी संदीप घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
सोमवार सुबह नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने बच्चे की खोज शुरू की। इस दौरान नावघाट में यमुना नदी के तट पर बच्चे के कपड़े बरामद हुए हैं।
बच्चे की तलाश जारी
जानकारी के मुताबिक कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि लापता हुए बच्चे के साथ कौन-कौन से अन्य बच्चे थे, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किये जा रहे हैं। इसके साथ ही नदी में भी बच्चे का सर्च ऑपरेशन जारी है।