Almorahighlight

सोमेश्वर में मंत्री रेखा आर्या ने सुनी जनता की समस्याएं, लाखों की योजनाओं का किया ऐलान

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के आधा दर्जन गांवों में जनता की समस्याओं की सुनवाई की. इस दौरान मंत्री ने वि​भिन्न विकास कार्यों के लिए 25.5 लाख रुपये विधायक निधि से देने का ऐलान भी किया. बता दें इस धनराशि से सड़क, पेयजल, बिजली लाइन और अन्य कई कार्य किए जाने हैं.

मंत्री ने सुनो ग्रामीणों की समस्या

मंगलवार को मंत्री रेखा आर्या ने सबसे पहले सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के म महतगांव स्थित मां कालिका मन्दिर परिसर में जन बैठक कर जनता की समस्याओं पर सुनवाई की. इस दौरान लोगों ने पेयजल, सड़क पक्की करने, राशन कार्ड, स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने और जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने जैसी समस्याएं उठाई.

विधायक निधि से विकास कार्यों के लिए दिए 25 लाख रुपए

मंत्री ने कई समस्याओं का मौके पर ही अधिकारियों को समाधान करने के लिए निर्देशित किया. बाकी समस्याओं पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मंत्री ने मंदिर में सौन्दर्यीकरण कार्यों के लिए भी विधायक निधि से 3 लाख रुपये और महिलाओं के समूह को रोजगार कार्य करने के लिए ढाई लाख रुपए देने का ऐलान किया.

मंत्री इसके बाद सुतर गांव पहुंची और लोगों क समस्याओं को सुना. इस अवसर पर मंत्री ने गांव के ही भैरव मंदिर में नवनिर्माण के लिए 2.50 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की. साथ ही गांव की अनुसूचित जाति बस्ती में गोलू मंदिर में निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रुपये, गांव ककलना में कत्यूर देवता मंदिर में स्थल विकास के लिए 2.5 लाख रुपए और कालिका मंदिर के रास्ते के निर्माण के लिए 1.5 लाख स्वीकृत किए.

मंत्री रेखा आर्या ने कुवाली क्षेत्र में शिव मंदिर और शनि मंदिर में निर्माण के लिए 1.5 लाख, पाखुला पेयजल लाइन के लिए 1.5 लाख रुपए, वूंगा रोड निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपए और हरज्यू मंदिर लिलाड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से 2 लाख स्वीकृत किए. साथ ही कुवाली के बद्रीनाथ मंदिर में भी सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य के लिए 2 लाख स्वीकृत किए. इसके अलावा मंत्री ने श्मशान घाट मार्ग निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपये और गांव में रेलिंग लगाने के लिए 1.5 लाख रुपये देने की घोषणा की.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button