Sportshighlight

मुंबई का नहीं काम आया कोई पैतरा, PBKS ने रचा इतिहास, MI को 5 विकेट से हराकर फाइनल में की एंट्री

MI vs PBKS Qualifier 2 Highlights: IPL 2025 में बीते दिन MI vs PBKS Qualifier 2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। पंजाब ने पांच विकेट से मुंबई को मात दी। ऐसे में अब तीन जून को आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब RCB से भिड़ेगी।

कल के मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसके जवाब में पंजाब ने ये लक्ष्य 19 ओवर में ही पूरा कर लिया। ये दूसरी बार है जब पंजाब ने आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया हो। इस जीत का श्रेय श्रेयस अय्यर को जाता है। जिन्होंने 87 रनों की नाबाद पारी खेली।

MI को 5 विकेट से हराकर फाइनल में की एंट्री MI vs PBKS Qualifier 2 Highlights

अहमदाबाद में दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला खेला गया। जहां पर पंजाब किंग्स को 204 रनों का लक्ष्य मिला। बल्लेबाजी करने आई पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रभसिमरन सिंह मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद प्रियांश आर्या और जोश इंग्लिश ने पारी को संभाला। हालांकि तभी प्रियांश 20 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब 72 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी।

PBKS ने रचा इतिहास

नेहल वाढ़ेरा और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 84 रनों की पार्टनरशिप हुई। जहां वाढ़ेरा ने 29 गेंद में 48 रनों की पारी खेली। तो वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद में नाबाद 87 रनों की पारी खेली। पंजाब की ऐतिहासिक जीत में दोनों का काफी योगदान रहा।

11 साल बाद फाइनल खेलेगा पंजाब

साल 2014 में पंजाब पहली बार फाइनल में पहुंचा था। हालांकि KKR से ट्रॉफी मुकाबला हार गया था। हालांकि अब 11 साल बाद टीम एक बार फिर फाइनल में पहुंच चुकी है।

Back to top button