परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने विधानसभा में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मंत्री चंदन रामदास ने कहा की इस बार करीब 30,000 ग्रीन कार्ड, करीब 50,000 ट्रिप कार्ड और सभी गाड़ियों का फिटनेस कराया जाएगा ।
चालकों और परिचालकों का कराया जाएगा परीक्षण
परिवहन मंत्री ने कहा की इस बार रोडवेज भी 100 अतिरिक्त बसें लगाएगा, 350 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जा रही है। चालकों और परिचालकों का परीक्षण कराया जा रहा है और चार धाम रोड पर चालक और परिचालक की रहने, खाने और मेडिकल की व्यवस्था की जाएगी। इस बार सभी रूटों पर क्रैश बैरियर की व्यवस्था की गई है। साथ ही जो इस बार जोशीमठ को लेकर दिक्कत आ रही है उसको लेकर पहले ही अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
एंट्री टैक्स के स्थान पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी
परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने विधानसभा स्थित कार्यालय में परिवहन विभाग व परिवहन निगम की समीक्षा की। समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में ढांचे का सरलीकरण करने के लिए एंट्री टैक्स के स्थान पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी है। विभाग ने क्योंकि अब चेकपोस्ट समाप्त कर दी हैं, इसलिए सेस आनलाइन लिया जाएगा। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
एक ही दिन में नौ हजार यात्रियों ने कराया पंजीकरण
चार धाम यात्रा के लिए मंगलवार यानि की आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। आज के आंकड़े अनुसार केदारनाथ और बद्रीनाथ के नौ हजार के करीब यात्रियों ने पंजीकरण करा लिया है।