Highlight : कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक का अंतिम दिन आज, हाई कमान को सौंपी जाएगी रिपोर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक का अंतिम दिन आज, हाई कमान को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

Yogita Bisht
2 Min Read
कांग्रेस फैक्ट फाइडिंग कमेटी

उत्तराखंड कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक का आज अंतिम दिन है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद हाई कमान द्वारा फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई गई थी। जो कि उत्तराखंड में बीते तीन लोकसभा चुनावों में मिली हार की समीक्षा कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से हार के कारणों की जानकारी ले रही है।

कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक का अंतिम दिन आज

उत्तराखंड कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक बीते दो दिनों से चल रही है। बैठक का आज अंतिम दिन है। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी लोकसभा चुनावों में मिली हार के कारणों का पता लगाकर रिपोर्ट हाई कमान को सौंपेगी। बता दें कि उत्तराखंड में लगातार पिछले तीन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।

वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया कर है सभी नेताओं से वन टू वन बातचीत

इस साल भी लोकसभा चुनावों में पांचों सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। हार की वजह पता लगाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया और रजनी पाटिल उत्तराखंड पहुंचे है। वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया सभी नेताओं से वन टू वन बातचीत कर रहे हैं। बैठक के बाद फैक्ट फाइंडिंग कमेटी हाई कमान को रिपोर्ट सौंपेगी।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।