- Advertisement -
जोशीमठ को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। जोशीमठ में एक बार फिर से दरारें बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। कई घरों में फिर से दरारें पड़ने लगी है। जिसने सबकी चिंताए बढ़ा दी हैं। जोशीमठ को लेकर आज PM कार्यालय में बैठक होगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में राज्य सरकार को कई अहम दिशा-निर्देश मिल सकते हैं।
जोशीमठ पर PM कार्यालय में बैठक आज
जोशीमठ में फिर से दरारें पड़ने के बाद फिर से चिंकाए बढ़ गई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आज PM कार्यालय में बैठक बुलाई गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम दिशा-निर्देश काज्य सरकार को दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही इस बैठक में प्रभावितों के पुर्नवास पर भी चर्चा हो सकती है।
जोशीमठ आपदा पर प्रधानमंत्री कार्यालय बनाए हुए है नजर
जोशीमठ पर प्रधानमंत्री कार्यालय में आज होने वाली इस बाठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जोशीमठ को लेकर प्रस्तुतीकरण देगा। प्रधानमंत्री कार्यालय लगातार जोशीमठ में आई आपदा पर नजर रखे है। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डाॅ. पीके मिश्रा ने आठ जनवरी को उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की थी।
- Advertisement -
पीएमओ दे सकता है राज्य सरकार के विशेष दिशा निर्देश
जिसके बाद आठ संस्थानों के वैज्ञानिकों ने जोशीमठ प्रकरण की जांच की। अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट संस्थान एनडीएमए को भेज चुके हैं। वैज्ञानिक संस्थानों की रिपोर्ट के आधार पर आज होने वाली बैठक में समस्याओं के समाधान के उपायों का खाका प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार को पीएमओ की ओर से विशेष दिशा निर्देश दिए जा सकते हैं।
बैठक में मुख्य सचिव और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी रहेंगे मौजूद
पीएमओ की इस बैठक को उत्तराखंड के लिए बेहद ही अहम माना जा रहा है। इस बैठक में जोशीमठ में अब तक की प्रगति की समीक्षा होगी। पीएमओ की इस बैठक में मुख्य सचिव के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।