उत्तरप्रदेश के मेरठ (meerut) से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की क्या कोई पत्नी अपने ही हाथों से अपने पति का सीना चीर सकती है। फिल्मों की तरह इस कहानी में कुल तीन किरदार है. पति, पत्नी और वो। लेकिन इस खौफनाक दास्तान का एक सबसे रहस्यमयी किरदार और है जो इस दुनिया में ना होकर भी इस खूनी खेल का हिस्सा बन गया। एक मुर्दा मां। चलिए जानते है पूरा मामला आखिर है क्या?
मुस्कान ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या meerut saurabh kumar murder case
दरअसल ये मामला यूपी के मेरठ(up meerut saurabh kumar murder case) का है। जहां 29 साल के सौरभ कुमार की हत्या उनकी ही 26 साल की पत्नी मुस्कान और उसके 28 साल के प्रेमी साहिल ने मिलकर की। सौरभ राजपूत लंदन में काम करते थे। साल 2016 में सौरभ और मुस्कान की शादी हुई थी। दोनों की लव मैरेज थी।
सौरभ ज्यादातर लंदन में रहते थे। इसी बीच मुस्कान की मुलाकात साहिल से हुई। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई। फिर इश्क हुआ और दोनों ने साथ नशा करना भी शुरू कर दिया। हालांकि इसी दौरान सौरभ को अपनी पत्नी और साहिल के बारे में पता चला तो उन्होंने साल 2021 में तलाक ली अर्जी दाखिल कर दी। लेकिन फिर घरवालों के समझाने के बाद शिकायत वापस ले ली गई।
ये भी पढ़े:- UP: मौत से पहले सौरभ का आखिरी वीडियो आया सामने, मुस्कान संग किया डांस, पीछे चल रही मौत की साजिश से था बेखबर
मरी हुई मां से स्नेपचैट में होती थी बात
साल 2023 में सौरभ फिर से लंदन चला गया। फिर पूरे दो साल बाद 24 फरवरी 2025 को सौरभ अपना पासपोर्ट रिन्यू कराने भारत आ गया। लेकिन एक दूसरे के प्यार में पड़े मुसकान और साहिल इसी बीच एक ऐसा प्लान बनाकर बैठे थे जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। साहिल नशा करने के साथ-साथ अंधविश्वासी भी था। साहिल की मां इस दुनिया में नहीं थी लेकिन उसने स्नैपचैट पर अपनी मुर्दा मां के नाम का अकाउंट बना रखा था। साहिल मानता था कि उसकी मरी हुई मां उससे बातें करती है। मुस्कान ने इसका फायदा उठाया और वो साहिल को उसकी मुर्दा मां बनकर मैसेज भेजने लगी। इतना ही नहीं इसी अंधविश्वास के चक्कर में वो मुस्कान को ये भी कहता था कि सौरभ का वध वही करेगा।
कैसे दिया कत्ल को अंजाम
सौरभ के भारत वापस आने के पहले ही मुस्कान और साहिल ने चाकू और बेहोशी की दवाएं खरीद ली थीं। हत्या के दिन यानी तीन मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ के खाने में बेहोशी की दवाइयां मिला दीं। जब सौरभ बेहोश हो गया तो साहिल ने सौरभ का हाथ पकड़ा और मुस्कान ने अपने पहले प्यार अपने पति के सीने में चाकू से पहला वार किया। लेकिन ये दरिंदगी सिर्फ कत्ल तक खत्म नहीं हुई। बल्कि इसके बाद लाश को बाथरुम में लेजाकर तीन टुकड़े किए गए। सिर धड़ से अलग कर दिया। दोनों हाथों की हथेली काटी फिर आधी लाश बैग में डालकर बेड के नीचे रख दी और सबूत मिटाने के लिए कमरे को ब्लीचिंग पाउडर से धो दिया गया।
लाश के टुकड़ों को ड्रम में भरकर डाला सीमेंट
चार मार्च को मुस्कान बाज़ार से एक बड़ा ड्रम और सीमेंट खरीद लाई। मुस्कान और साहिल ने मिलकर लाश के टुकड़ों को ड्रम में भरकर सीमेंट डाल दिया। फिर मुस्कान अपनी बेटी को मां के पास छोड़कर साहिल के साथ घूमने चली गई।
कत्ल के बाद सौरभ का फोन मुस्कान के पास था। तो मुसकान सौरभ के फोन से ही उसके भाई बहन को मैसेज का रिप्लाई देती थी। ताकि किसी को शक ना हो कि सौरभ इस दुनिया में नहीं है।
पूछताछ के दौरान हुआ खुलासा
17 मार्च को जब मुस्कान लौटी तो उसकी छह साल की बेटी ने पिता सौरभ के बारे में पूछा। इस पर मुस्कान भावुक हो गई। वो अपने मायके पहुंची और सौरभ की हत्या का इल्ज़ाम अपने ससुराल पक्ष पर लगाने लगी। हालांकि मुस्कान के परिजनों को भरोसा नहीं हुआ तो वे उसे ख़ुद थाने ले गए। पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने मुस्कान से सख्ती से सवाल किए तो वो टूट गई। सारे सच उगल दिए। ड्रम से निकाले गए लाश के टुकड़े और बाथरूम में छूटे खून के निशान ने इस खौफनाक हत्याकांड का पूरा सच उजागर कर दिया।