गुरु रामराय मेडिकल कॉलेज में धरना दे रहे छात्रों पर मंगलवार शाम हुए हमले का डीजीपी अशोक कुमार ने संज्ञान लिया और आरोपियों पर मुक़दमे के निर्देश दिए हैं। आरोप है कि मंगलवार शाम को कुछ व्यक्तियों ने आंदोलन कर रहे छात्रों का टैंट उखाड़ लिया था और छात्रों के साथ मारपीट भी की। इस दौरान कुछ छात्र चोटिल भी हो गए थे।
- Advertisement -
फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्र कर रहे प्रदर्शन
बता दें, मेडिकल कॉलेज में सोमवार से कुछ छात्र फीस बढ़ोतरी के विरोध में शांतिपूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उनका कोर्स समाप्ति की ओर है और अब केवल इंटर्नशिप बचती है, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने अचानक फीस बढ़ा दी है।
छात्रों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की हमें पांच साल का अतिरिक्त शुल्क जमा करने को कहा जा रहा है। जो तकरीबन 37 लाख है। किसी भी मध्यम वर्गीय परिवार के लिए इतनी बड़ी रकम दे पाना मुमकिन नहीं है। शुल्क न दे पाने की स्थिति में कॉलेज प्रशासन उन्हें इंटर्नशिप न करवाने की धमकी दे रहा है।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर हमला
छात्रों का कहना है की हम शांति से दूसरे दिन भी धरने पर बैठे थे और अपनी इंटर्नशिप शुरू करने के लिए आवाज उठा रहे थे, कुछ बदमाश चाकू लेकर आए, हमारे टेंट को फाड़ दिया, इस दौरान कुछ छात्रों को चोटें भी आई है। बदमाशों ने प्रदर्शन कर रही लड़कियों के बाल खींचे और उन्हें परेशान किया गया। आंदोलन कर रहे छात्रों ने इस दौरान कहा की “क्या हम अपने कैंपस के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं”?
- Advertisement -
कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों पर माहौल खराब करने का लगाया आरोप
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले में एसएसपी को पत्र भेजा है। कॉलेज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी के अनुसार प्रवेश एवं शुल्क नियामक समिति ने शुल्क का निर्धारण किया है। छात्रों से इसी अनुरूप शुल्क जमा कराने को कहा जा रहा है। अधिकांश छात्र निर्धारित शुल्क का भुगतान करने को तैयार हैं, पर कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
पत्र में आगे रतूड़ी ने कहा कि छात्रों ने एक दिन पहले कॉलेज के गेट पर धरना शुरू किया था, मंगलवार को टेंट लगाकर कॉलेज का प्रवेश द्वार बंद कर दिया। छात्र पुलिस-प्रशासन, मेडिकल कालेज प्रबंधन व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। जिससे जब-तब विवाद की स्थिति बन रही है।
प्रबंधन लगा रहा छात्रों पर प्राचार्य से मारपीट की कोशिश के आरोप
बता दें, कॉलेज प्रबंधन ने आरोप लगाते हुए कहा की धरनास्थल पर कुछ असमाजिक तत्वों ने प्राचार्य से मारपीट की भी कोशिश की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज गेट के सामने धरना समाप्त करवाने और हंगामा, तोड़फोड़ व शांति भंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।