उत्तराखंड में अब जल्द ही हिंदी में MBBS की पढ़ाई शुरु हो जाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो गया है। इसके लिए गठित समिति ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है।
हिंदी में MBBS की पढ़ाई इसी सत्र से
मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार प्रदेश के चार राजकीय मेडिकल कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2023-24 से एमबीबीएस की पढ़ाई कराने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर हो रही कवायद अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसके लिए सरकार ने एक कमेटी गठित की थी। इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। ये रिपोर्ट सात पेज की है।
मध्य प्रदेश की तर्ज पर
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी MBBS की पढ़ाई कराने की तैयारी है। 2023 – 24 के सत्र से ही हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरु हो जाएगी।
दरअसल सरकार का तर्क है कि कई ऐसे बच्चे होते हैं जिनकी स्कूली शिक्षा हिंदी मीडियम से हुई है। ऐसे में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराने से ऐसे बच्चों को बेहतर समझ आएगा।