आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। ऐसे में लखनऊ के लिए मयंक यादव ने अपना डेब्यू मैच खेला। अपना पहला ही मैच खेल रहे मयंक ने कमाल कर दिया। गेंदबाज ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज़ गेंद डालकर इतिहास रच दिया। 21 वर्षीय बॉलर ने 155.8 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉल डालकर नांद्रे बर्गर का रिकॉर्ड तोड़ डाला। दमदार गेंदबाजी से मयंक ने पंजाब के बल्लेबाजों को टिक कर खेलना नहीं दिया।
मयंक यादव ने फेंकी IPL 2024 की सबसे तेज गेंद
दिल्ली के मयंक ने कल के मुकाबले में आईपीएल 2024 की सबसे तेज़ गेंद डाली। ये कारनामा उन्होंने 12 वें ओवर की पहली ही गेंद में किया। मयंक ने 155.8 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉल डाली। उन्होंने नांद्रे बर्गर का 153 किमी प्रति घंटे की स्पीड का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मयंक की दमदार गेंदबाजी के चलते लखनऊ ने कल के मुकाबले में वापसी की। मैच के अंत में उन्हें प्लेयर ऑफ़ थे मैच का भी अवार्ड भी मिला।
मयंक को मिली तीन सफलताएं
बता दें की कल पंजाब के खिलाफ उन्होंने तीन विकेट झटके। सबसे पहले मयंक ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा पवेलियन भेजा। 27 रन देकर मयंक ने तीन विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.75 था। 18 गेंदें गेंदबाज ने 148 किमी से ज्यादा की स्पीड पर डाली। उनकी बोलिंग की बदौलत ही मैच का रुख बदला और लखनऊ ये मुकाबला जीत गया। बता दें की मयंक को लखनऊ ने IPL 2022 में 20 लाख रुपये में खरीदा था।
लखनऊ ने पहली जीत की दर्ज
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में ये मैच खेला गया। जहां लखनऊ ने आठ विकेट खोकर 200 रनों का लक्ष्य पंजाब को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स पांच विकेट खोकर केवल 177 रन ही बना पाई।