उधमसिंह नगर से मजदूरों को लेकर नेपाल के जगरकोट और हिमाचल जा रहा सावरियों को ढोने वाला मार्शल वाहन पीलीभीत रोड में अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसा। हादसे में एक मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसमें से एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
सवारियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसा
हादसा शनिवार देर रात करीब ढाई बजे का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंची। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। मार्शल वाहन में 24 यात्री सवार थे। वाहन जैसे ही पीलीभीत रोड के ग्राम नकटपुरा मलपुरी के पास पहुंचा अचानक बेकाबू होकर खड़े ट्रक से टकराया।
दो की मौत एक की हालत गंभीर
भीषण हादसा होने के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डैमेज हो चुके मार्शल वाहन में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला। घायलों को आनन-फानन में 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
चिकित्सकों ने महादेव (8) पुत्र जमक, पारस (17) पुत्र सुनील को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा एक महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घायलों का विवरण
- रतन कुमारी पत्नी जनक
- शिव शंकर पुत्र श्री कृष्णा
- सोभी राम पुत्र सत्यपाल
- लक्ष्मी पत्नी सुनील
- सुनील पुत्र शेती राम
- जोगना पत्नी बेगल
- शोभित पुत्र अमल
- कमल पुत्र गंगाराम
- जय बहादुर पुत्र बद्री बहादुर
- जमक पुत्र भरौना
- करण पुत्र कोमानी
- झलक बहादुर पुत्र संतोष
- सोबीन पुत्र सदोह
- ममता पुत्री सुनील