highlightTehri Garhwal

नाबालिग से छेड़छाड़ पर चंबा में गरमाया माहौल, विरोध में बंद कराया बाजार

टिहरी में नाबालिग से छेड़छाड़ और उसे भगाकर ले जाने का मामला सामने आने के बाद से माहौल गरमाया हुआ है। नाबालिग के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

टिहरी में नाबालिग से छेड़छाड़ पर चंबा में गरमाया माहौल

टिहरी जिले से समुदाय विशेष के एक युवक द्वारा एक नाबालिग से छेड़खानी और उसे भगाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद से इलाके का माहौल गरमाया हुआ है।

नाबालिग के पिता ने युवक के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी देने और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करवा दिया है। जिसके बाद से पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।

घटना के विरोध में बंद कराया बाजार

घटना के विरोध में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चंबा बाजार को रविवार दोपहर बाद बंद कराया। जिसके बाद वो जुलूस-प्रदर्शन करते हुए बाजार से थाने पहुंचे। युवक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन्होंने प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया गया।

युवक के दो दोस्तों को पुलिस ने लिया हिरासत में

मिली जानकारी के मुताबिक मोटर मैकेनिक की दुकान चलाने वाला सलार (26) निवासी जलालाबाद, नजीबाबाद पर एक व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं कि वो उसकी नाबालिग बेटी पर बुरी नजर रखता है। बीती शाम लड़की दूध लेने बाजार जा रही थी।

तभी आरोपी ने मौका देखकर उसे भगाने की कोशिश की। लेकिन लोगों के वहां पहुंचने पर वो वहां से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के दो दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। दोनों नाई का काम करते हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button