Big NewsHaridwar

हरिद्वार जमीन घोटाला : सवालों के घेरे में आई DM समेत कई अधिकारियों की भूमिका, शासन को सौंपी रिपोर्ट

Haridwar land scam : उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जमीन घोटाला मामले में हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंन्द्र सिंह (haridwar dm) समेत कई अन्य अधिकारी सवालों के घेरे में गई है. जांच अधिकारी IAS रणवीर सिंह चौहान ने जांच रिपोर्ट पूरी होने के बाद शासन को सौंप दी है.

हरिद्वार जमीन घोटाले में सवालों के घेरे में आई DM की भूमिका

हरिद्वार ज़मीन घोटाले से जुड़ी बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. IAS रणवीर सिंह चौहान ने जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को सौंप दी है. सूत्रों की माने तो जमीन घोटाले में हरिद्वार के डीएम कर्मेंन्द्र सिंह की भूमिका सवालों के घेरे में है. डीएम के साथ-साथ तत्कालीन नगर आयुक्त वरुण चौधरी और एसडीएम अजयवीर सिंह भी जांच के घेरे में बताए जा रहे हैं.

शासन को सौंपी जांच रिपोर्ट

जांच अधिकारी आईएएस रणवीर सिंह चौहान ने जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है. जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने रिपोर्ट को रखा जाएगा. बता दें इस मामले में सीएम धामी पूर्व में चार अधिकारियों को पहले ही सस्पेंड कर चुके हैं.

ये है पूरा मामला

आरोप था कि सरकारी जमीन की रजिस्ट्री और रिकॉर्ड में हेरफेर कर हरिद्वार नगर निगम की संपत्ति को निजी हाथों में पहुंचाया गया था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक जब पूरा मामला पहुंचा तो उन्होंने जांच के निर्देश दिए. अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री के फैसले पर टिकी हुई है कि जिले के मुखिया का नाम सामने आने के बाद वो क्या एक्शन लेते हैं.

ये भी पढ़ें : हरिद्वार नगर निगम घोटाले की जांच लगभग पूरी, बड़े नामों के हो सकते हैं खुलासे

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button