मणिपुर सरकार ने घोषणा की है कि कर्फ्यू वाले इलाकों में 27 नवंबर से सभी स्कूलों और कॉलेजों को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखा जाएगा। इंफाल पूर्व और पश्चिम, विष्णुपुर, थौबल, काकचिंग और जिरीबाम जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में कक्षाएं नहीं चलेंगी, जब तक आदेश न हो।
बता दें कि मणिपुर की जिरी और असम की बराक नदियों से तीन महिलाओं व तीन बच्चों के 16 नवंबर को शव बरामद हुए थे। तब से इन जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद है। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया, घाटी क्षेत्रों में स्थित राज्य सरकार के सभी स्कूल, सरकारी मदद प्राप्त निजी और केंद्री विद्यालय 27 नवंबर से आगे के आदेश तक बंद रहेंगे।
सुबह पांच बजे से 12 बजे तक छूट
इसी के साथ घाटी के कर्फ्यू वाले पांच जिलों और जिरिबाम में सुबह पांच बजे से 12 बजे तक छूट दी गई है, ताकि लोग जरुरी वस्तुएं और दवाएं खरीद सकें। लेकिन आदेश में कहा गया है कि बिना अनुमति के धरना, रैली और सभा करने की छूट नहीं मिलेगी।
सरकारी कार्यालय दो दिनों तक बंद
इसी के साथ इंफाल घाटी के नागरिक समाज संगठन कोकोमी ने बुधवार को राज्य और केंद्र सरकार के कार्यालयों को दो दिनों तक बंद करने का ऐलान किया गया है। कोकोमी अफ्सपा को हटाने और संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। हालांकि शिक्षण संस्थानों को इस बंद से बाहर रखा गया है।