फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक दुखद खबर आ रही है। बीते दिनों आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की आत्महत्या ने सभी सितारों और फैंस को हैरान कर दिया था।
ऐसे में अब एक और अभिनेता की मौत की खबर आ रही है। Malayalam film industry के फेमस और चहेते कलाकार Kailas nath अब इस दुनिया में नहीं रहे।
Actor Kailas nath ने कोच्चि में ली अंतिम सांस
खबरों की माने तो अभिनेता ने कोच्चि में अंतिम सांस ली। 65 साल के Kailas nath तबियत खबर होने के चलते अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल में ही उनका निधन हुआ। इस दुखद खबर की जानकारी सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस सीमा जी नायर ने दी।
उन्होंने अभिनेता की फोटो पोस्ट कर कैप्शन लिखा ”अलविदा कैलासेटा… एक्टर कैलाश नाथ का निधन हो गया। दुखद।’ बता दें की अभिनेता नॉन अल्कोहलिक लिवर सिरोसिस बीमारी की चपेट में थे। जिसकी वजह से उनकी हालात काफी बिगड़ गई ।
कई फिल्मों में किया था काम
कैलाश नाथ Malayalam film industry के जाने माने चेहरे थे। उन्होंने कई फिल्मों और नाटकों में अभिनय किया है। उन्होंने अपनी म्हणत के दम पर शोहरत हासिल की।
साल 1999 में फिल्म संगमम से कैलाश ने Malayalam film industry में डेब्यू किया। लेकिन ओरु थलई रगम फिल्म से उन्हें पहचान मिली। इसके अलावा उन्होंने एथो ओरु स्वप्नम, युगपुरुषन और तमसो मा ज्योतिर्गम आदि फिल्मों में काम किया।