मसूरी से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। हादसे में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मसूरी में बड़ा सड़क हादसा
हादसा सोमवार सुबह तड़के का है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक पुलिस को राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत शिखर फॉल पर एक गाड़ी के खाई में गिरने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर एक गाड़ी सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरी हुई थी।
ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा
रेस्क्यू टीम ने खाई में जाकर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक युवक और एक युवती की मौत हो चुकी थी। बता दें पांचो लोग रविवार को घूमने के लिए शिखर फॉल गए थे। सोमवार को मसूरी से लौटने के दौरान उनकी कार के अचानक ब्रेक फेल हो गए और कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
मृतकों का विवरण
मृतकों की पहचान आयुष शर्मा (30) पुत्र दिनेश दत्त शर्मा निवासी डालनवाला और अवनी कुकरेती (29) पुत्री आशीष कुकरेती निवासी कालागढ़ के रूप में हुई है। बता दें आयुष मर्चेंट नेवी में कार्यरत है। जो कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर आया था। जबकि अवनी मसूरी रोड में कैफे का संचालन करती थी।