प्रदेश में एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। शासन द्वारा कुल छह अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है।
छह अधिकारियों के प्रभार में बदलाव
शासन ने छह अफसरों के प्रभार में बदलाव किया है। पीसीएस अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी को डिप्टी क्लेक्टर पौड़ी बना दिया गया है। जबकि पीसीएस अधिकारी युक्ता मिश्रा को डिप्टी क्लेक्टर देहरादून से डिप्टी क्लेक्टर पौड़ी बनाया गया है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
