ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. तोता घाटी के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के दौरान वहान में 13 लोग सवार थे. सभी घायल बताये जा रहे हैं. जिनमें से पांच यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है.
अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप वाहन
हादसा रविवार दोपहर का है. मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पर तोताघाटी के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गए. हादसे के दौरान वाहन में चालक समेत 13 लोग सवार थे, सभी घायल बताये जा रहे हैं. आनन-फानन में सभी यात्रियों को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
पांच यात्रियों की हालत गंभीर
चिकित्सकों ने पांच यात्रियों की हालत गंभीर देख एम्स रेफर कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. जो श्रीनगर से मुजफ्फरनगर वापस जा रहे थे. बताया जा रहा है सभी लोग हवाई निर्माण का कार्य करते थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.