उधमसिंह नगर के बाजपुर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। केलाखेड़ा हाईवे 74 पर स्थित टायर पंचर की दुकान में टायर फटने से एक नाबालिग की मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया।
टायर फटने से नाबालिग की मौत
मामला सोमवार सुबह का बताया जा रहा है। हादसे के दौरान फारुख (16) गंभीर रूप से घायल हो गया। फारुख की हालत बिगड़ता देख उसके परिजन उसे केलाखेड़ा के एक निजी क्लिनिक ले गए।
जिसके बाद फारुख को इलाज के लिए काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।