Entertainment

Nitin Desai: अभिनेता को सीएम एकनाथ शिंदे ने दी श्रद्धांजलि, आज शाम को होगा अंतिम संस्कार

बॉलीवुड के फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के चले जाने से हर कोई दुखी है। बुधवार को उन्होंने अपने स्टूडियो में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। फिल्म इंडस्ट्री के लिए निर्देशक का जाना एक बहुत बड़ा लोस है।आज यानी शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ऐसे में निर्देशक को श्रद्धांजलि देने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री अजित पवार पहुंचे।  जेजे अस्पताल पहुंचकर कनाथ शिंदे और पवारने उन्हें  श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम एकनाथ ने दी श्रद्धांजलि

खबरों की माने तो आज शाम चार बजे नितिन का अंतिम संस्कार होगा। अंतिम संस्कार से पहले एनडी स्टूडियो में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा। दोपहर 12 से दो बजे के बीच अंतिम दर्शन किए जाएंगे। अभी उनका शव जेजे हॉस्पिटल है। जहां पहुंचकर सीएम एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पोस्टमॉटम रिपोर्ट में हुआ मौत का खुलासा

जानकारी के लिए बता दें की नितिन की शुरूआती पोस्टमॉटम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है की उनकी मौत फांसी से लटककर हुई है। जिससे साफ़ हो गया है की उन्होंने सुसाइड किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को उनके स्टूडियो से एक टेप रिकॉर्डर बरामद हुआ है। जिसंविन उनका सुसाइड नोट रिकॉर्ड है। इसके अलावा  परिवार के लोग और उनकी बेटी विदेश से भारत आ रहे है। जिसके बाद ही उनकों अंतिम दर्शन के लिए एनडी स्टूडियो में ले जाया जाएगा।

रस्सी से लटका मिला था शव

बता दें बॉलीवुड के टैलेंटेड आर्ट डायरेक्टर की उम्र महज 58 साल थी। ज्यादातर वो एन डी स्टूडियो में ही दिखाई देते थे। खबरों की माने तो मंगलवार की रात वो अपने कमरे में करीब 10 बजे चले गए थे। जिसके बाद वो बुधवार की सुबह तक बहार नहीं आए।

उनके बॉडीगार्ड और बाकी लोगों ने जब दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद खिड़की से देखने पर  पता चला की उनका शव पंखें पर लटका है। इस केस में अब तक 10 लोगों के बयान पुलिस ने दर्ज कर लिए है।

Back to top button