National

Maharastra election result live:  जीत गई महायुति, वानखेड़ें स्टेडियम में 25 नवंबर को लेगी नई सरकार शपथ

महाराष्ट्र में विधानसभा के नतीजें आने शुरु हो गए हैं। राज्य में मतगणना जारी है। यहां मुख्य मुकाबला महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच है। महायुति में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी हैं जबकि महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार गुट और शिवसेना यूबीटी शामिल है। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन 234 सीटों पर जीती है।

288 सीटों पर मतगणना जारी

बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को एक फेज में वोटिंग हुई। इसमें करीब 66.05 फीसदी मतदान हुआ। मुंबई शहर में सबसे कम 52.65 फीसदी वोटिंग हुई। गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा मतदान हुआ। यहां बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार की अगुवाली एनसीपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस ने 101, शिवसेना ने 95 और एनसीपी ने 86 उम्मीदवार चुनावी दंगल में उतारे हैं।

वानखेड़ें स्टेडियम में होगी शपथ

महायुति की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह वानखेड़ें स्टेडियम में होगा। बताया जा रहा है कि 25 नवंबर को नई सरकार शपथ ले सकती है।

बारामती से एनसीपी जीती

बारामती से एनसीपी के अजित अनंतराव पवार जीते।

नागपुर दक्षिण पश्चिम से बीजेपी की जीत

नागपुर दक्षिण पश्चिम से बीजेपी के देवेंद्र गंगाधर फड़नवीस जीते।

कंकवली सीट से जीती बीजेपी

बीजेपी नेता नितेश राणे ने कंकवली सीट से जीत हासिल की है। उन्होनें शिवसेना के संदेश भास्कर पारकर को हराया है। नितेश राणे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे हैं।

कांग्रेस ने स्वीकारी हार

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, महाराष्ट्र के परिणाम हमारे विपरीत गए हैं और हम शायद महाराष्ट्र में और अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। लेकिन इस बात की खुसी है कि झारखंड में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है और हम झारखंड में अपनी सरकार रिपीट करने जा रहे हैं।

सीएम एकनाथ शिंदे के बाहर जश्न

ठाणे में सीएम एकनाथ शिंदे के आवास के बाहर जश्न मनाया जा रहा है। चुनाव आयोग के नवीनतम रूझानों के अनुसार, सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गटबंधन महाराष्ट्र में सत्ता बरकरार रखने के लिए तैयार है और 288 विधानसभा सीटों में से 218 पर आगे चल रही है।

214 सीटों पर महायुति आगे

सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के आवास पर जश्न मनाने के साथ ही गुलदस्ते पहुंच गए हैं। आधिकारिक चुनाव आयोग के रूझानों के अनुसार महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों में महायुति ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वर्तमान में राज्य की 288 सीटों में से 214 पर महायुति आगे चल रही है।

बीजेपी 122 सीटों पर आगे

अभी तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी 122 सीटों पर, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 58 सीटों पर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी के अजीत पवार 37 सीटों पर आगे, कांग्रेस 20 सीटों पर, शिवसेना 19 सीटों पर और एनसीपी ( शरदचंद्र पवार) 10 सीटों पर आगे चल रही है।

कुछ गड़बड़ है- संजय राउत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मिली बंपर जीत के बाद संजय राउत का बयान सामने आया है। राउत ने कहा कि, अमित शाह, मोदी और अडानी ने मिलकर ये फैसला करवाया है। उन्होनें कहा कपट किया गया है। ये संभव नहीं है कि इस तरह का फैसला हो जाए। ये जनता का फैसला नहीं है। एकनाथ शिंदे के विधायक कैसे जीत सकते हैं। इन्होने पूरा सिस्टम कब्जे में लिया है।

Back to top button