काशीपुर हाईवे में दर्दनाक हादसा हो गया। मैजिक वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस दौरान एक युवक उछलकर डिवाइडर पार गिरा और डंपर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जबकि दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मैजिक ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर
घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। रामपुरा निवासी आकाश कोली (23) अपने साथी आदेश और संजीव के साथ बाइक पर गदरपुर की ओर जा रहा था। जानकारी के मुताबिक भगवानपुर के पास नेशनल हाईवे पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे मैजिक ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।
डंपर की चपेट में आया युवक
टक्कर इतनी जोरदार थी कि आकाश सड़क की दूसरी और गिर गया और काशीपुर की तरफ से आ रहे डंपर की चपेट में आ कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आकाश के साथी आदेश और संजीव भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मैजिक और डंपर चालक दोनों मौके से फरार हो गए।
वाहन चालक मौके से फरार पुलिस तलाश में जुटी
राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार एसएचओ विक्रम राठौर का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहनों को चिन्ह्ति किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।