हम आपको बता दें कि यह अपने खाने की वजह से नही बल्कि इसकी खासियत तो कुछ और है। यह रेस्तरां नमक से बना हुआ है। क्यों हो गए न हैरान!
इस रेस्तरां में लोगों के बैठने के लिए फर्नीचर से लेकर बिल्डिंग और यहां तक कि किचन के निर्माण में भी नमक का इस्तेमाल किया गया है। ईरान के इस रेस्तरां में नमक का इस्तेमाल बिल्डिंग और फर्नीचर पर कोटिंग के रूप में किया गया है। हालांकि इसका असर यहां मिलने वाले खाने में बहुत ही कम दिखता है।
रेस्तरां डिजाइन करने वाले आर्किटेक्ट का कहना है कि रेस्तरां के फर्नीचर को बनाने में नमक का इस्तेमाल तो किया गया है लेकिन यह पूरी तरह से सेफ है। इसे नमक की गुफाओं से प्रेरित होकर बनाया गया है।