शासन ने उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश के संबंध में आदेश जारी किया है। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसलिए इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
19 अप्रैल को उत्तराखंड में होगा सार्वजनिक अवकाश
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण में मतदान किए जाएंगे। जारी किए आदेश में कहा गया है कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव मतदान के तहत प्रदेश के उद्योग इकाई, समस्त शासकीय और अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, कारखानों पर एक दिवसीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
सरकार कर रही वोट प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास
बता दें इस आदेश से सरकार प्रदेश में वोट प्रतिशत बढ़ाने की एक प्रयास कर रही है। उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या 81 लाख 67 हजार 568 और सर्विस मतदाताओं की संख्या 93 हजार 962 हो गई है। 82 हजार से ज्यादा नए मतदाताओं को जोड़ा गया है। इस बार प्रदेश में 81 लाख 67 हजार 568 मतदाता मतदान में भाग लेंगे। जबकि 93 हजार 962 वोटर्स सर्विस मतदाताओं के रूप में वोट करेंगे।