Big NewsDehradun

ब्रेकिंग : मदन कौशिक ने स्वीकार किया दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का चैलेंज

cabinet madan kaushik

देहरादून : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर कई हमले किए। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को खुली चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पांच विकास कार्यों को लेकर उनसे डिबेट करें तो बहुत बड़ी बात होगी। कहा कि पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री को उनके कामों को लेकर डिबेट करने की चुनौती दी थी जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार नहीं किया लेकिन इस बार शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री को डिबेट करने की चुनौती को स्वीकार करते हैं। कहा कि वह प्रदेश सरकार के 5 कार्यों को लेकर नहीं बल्कि सैकड़ों विकास कार्यों को लेकर मनीष सिसोदिया के साथ डिबेट करने के लिए तैयार हैं।

दिल्ली आम आदमी पार्टी से संभाली नहीं जा रही है- मदन कौशिक

शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश में विकास के नए आयाम छू रही है जबकि दिल्ली सरकार दिल्ली में बेरोजगारी और कोरोना महामारी को नियंत्रण नहीं कर पा रही है। कहा कि ऐसे में दिल्ली आम आदमी पार्टी से संभाली नहीं जा रही है और वह दूसरे राज्यों की सरकारों पर सवाल उठा रहे हैं जबकि वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वह त्रिवेंद्र सरकार के 5 कामों को लेकर नहीं बल्कि सैकड़ों काम हो को लेकर मनीष सिसोदिया के साथ डिबेट करने के लिए तैयार हैं।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनको दिए गए चैलेंज को शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने स्वीकार किया है।

Back to top button