DehradunBig News

LUCC घोटाले के पीड़ितों ने किया सीएम आवास कूच, ठगी गई पूंजी की वापसी की उठाई मांग

उत्तराखंड में लंबे समय से न्याय की गुहार लगा रहे LUCC घोटाले के पीड़ितों ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर सरकार से अपनी मांगों को दोहराया। आरोप है कि इस घोटाले में हजारों निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई। कंपनी ने दोगुना रिटर्न का लालच देकर लोगों से पैसा जमा कराया और अचानक कार्यालय बंद कर फरार हो गई।

LUCC घोटाले के पीड़ितों ने किया सीएम आवास कूच

गौरतलब है कि अप्रैल माह में भी पीड़ित महिलाएं सीएम आवास कूच कर चुकी हैं, जहां उन्होंने SIT जांच की मांग उठाई थी। फिलहाल मामले की जांच CBI कर रही है। अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी समीर अग्रवाल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी जमा पूंजी लौटाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

LUCC घोटाले के पीड़ितों ने किया सीएम आवास कूच
LUCC घोटाले के पीड़ितों ने किया सीएम आवास कूच

मानसिक तनाव के चलते कई लोगों की मौत

पीड़ितों का कहना है कि वह लंबे इंतजार और मानसिक तनाव के चलते कई लोग अब तक डिप्रेशन के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई और पीड़ित इसी हालत में जी रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे। LUCC पीड़ितों का कहना है कि यह केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सामाजिक और मानवीय त्रासदी भी बन चुकी है।

ये भी पढ़ें: LUCC Scam : CBI करेगी घोटाले की जांच, धामी सरकार ने दी स्वीकृति

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button