highlightNational

252 दिन में सबसे कम कोरोना मामले, 24 घंटे में आए इतने नए केस

cm pushkar singh dhami

कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत में मामले तेजी से कम हो रहे हैं। हर दिन कोरोना के नए मामलों की संख्या में कम हो रही है। देश में अब सिर्फ 1 लाख 51 हजार 209 कोरोना संक्रमित हैं। यह संख्या पिछले 252 दिनों में सबसे कम है। देशभर में पिछले 24 घंटों में 11,903 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। हालांकि एक दिन पहले यह संख्या 10,423 थी।

देश में तेजी से लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 14,159 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए। इस तरह देश में अब तक 3,36,97,740 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या भले ही राहत देने वाली हो, लेकिन मृतकों के आंकड़े वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा रहे हैं। जिस तरह से कोरोना संक्रमित कम हो रहे हैं, उस अनुसार कोरोना से हर दिन होने वाली मौतों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। बीते 24 घंटे के अंदर देश में 311 कोराना से संक्रमित लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 459191 पहुंच गई है।

Back to top button