बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा'(Loveyapa ) 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दोनों की ये पहली थिएटर रिलीज फिल्म है। फिल्म की रिलीज से पहले जुनैद और खुशी ने जमकर प्रमोशन किया।
आमिर खान खुद अपने बेटे जुनेद की फिल्म को प्रमोट करते नजर आए। लेकिन बॉक्स ऑफिस के शुरुआती आंकड़ों (Loveyapa Box Office Collection Day 2 )को देखकर लग रहा है कि सारी मेहनत पर पानी फिर गया।
दूसरे दिन भी नहीं चला लवयापा का जादू (Loveyapa Box Office Collection Day 2)
फिल्म की ओपनिंग काफी स्लो रही। फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ‘लवयापा’ ने दूसरे दिन सिर्फ 1.50 करोड़ की कमाई की। यानी दो दिन का कुल कलेक्शन 2.65 करोड़ रहा। फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ है।
सनम तेरी कसम ने मारी बाजी
दिलचस्प बात यह है कि साल 2016 में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ जो अब दोबारा सिनेमाघरों में आई है। उसने पहले ही दिन 5.14 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन कर लिया। इस री-रिलीज को वैलेंटाइन वीक का फायदा मिला। जबकि ‘लवयापा’ को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिल सका।
फ्लॉप की कगार पर लवयापा?
बता दें कि फिल्म तमिल ब्लॉकबस्टर ‘लव टुडे’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म ने 6 करोड़ के बजट में 83.55 करोड़ की कमाई की थी। 60 करोड़ के बजट में बनी हिंदी रीमेक का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन काफी कमजोर रहा। अगर वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई में उछाल नहीं आया। तो इसे फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने में देर नहीं लगेगी।