दिल्ली की नई मुख्यमंत्री का नाम सामने आ गया है। अब दिल्ली में आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। विधायक दल की बैठक में उन्हें अपना नेता चुन लिया गया है। दिल्ली सरकार में आतिशी तीसरी महिला सीएम होंगी। इस बीच अरविंद केजरीवाल आतिशी और अन्य कैबिनेट मंत्री एलजी दफ्तर पहुंच गए हैं। थोड़ी ही देर मे वो उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी का बयान
केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने कहा, बीजेपी ने हमारे सीएम पर फर्जी आरोप लगाए। आतिशी ने केजरीवाल के फैसले को दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे बड़ा फैसला बताया है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए आतिशी ने कहा, उन्होनें सारी एजेंसियां अरविंद जी के पीछे लगा दीं। 6 महीने तक वो जेल में थे। अरविंद जी की जगह कोई और होता तो तुरंत सीएम की कुर्सी पर बैठ जाता। दिल्ली के लोग बहुत दुखी है। लेकिन साथ ही उन्होनें ये भी प्रण लिया है कि केजरीवाल जी को फिर से सीएम बनाना है।
केजरीवाल ने छोड़ा सीएम पद
अरविंद केजरीवाल ने सीएम की कुर्सी छोड़ दी है। उन्होनें अपने पद का त्याग कर एलजी वीके सक्सेना को इस्तीफा सौंप दिया है।
चेहरा बदलने से चरित्र नहीं बदलेगा
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आप का चेहरा बदल जाने से आप का चरित्र नहीं बदलेगा। आप चेहरा बदलकर मेकओवर करना चाहती है। लेकिन भ्रष्टाचार के जो धब्बे उनके दामन पर लगे हैं, वो साफ नहीं होंगे।