हरिद्वार के झबरेड़ा में लोडर वाहन में सब्जी की आड़ में शराब तस्करी हो रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। हरियाणा के एक तस्कर को 100 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
सब्जी की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी के लिए बार्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम ने बुधवार को यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर स्थित खड़खड़ी दयाला गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थे। इस बीच लौकी से भरे एक लोडर को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी में लौकियों के बीच में हरियाणा मार्का की 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
हरियाणा से शराब लेकर आ रहा था आरोपी
पुलिस ने आरोपी चालक से पूछताछ की। चालक की पहचान नामराजेंद्र निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपी ने बताया कि वे पानीपत से शराब लेकर हरिद्वार आ रहा था। मामले को लेकर एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि आरोपी चालक हरिद्वार में किसे और कहां शराब देने के लिए जा रहा था इसकी जांच की जा रही है।