उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम का कहर जारी है. उत्तरकाशी के मोरी तहसील के नुराणू के जनगलों में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 30 बकरियों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके के लिया रवाना हो गई है.
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 30 बकरियों की मौत
घटना के बाद तहसीलदार मोरी ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर मौके पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए हैं. घटना के बाद बकरी मालिक शासन और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. बता दें ये सभी लोग इन्ही बकरियों से अपना जीवन व्यापन करते थे.
IMD ने जारी किया अलर्ट
बता दें मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को देहरादून, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं. जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की अपील की है.