Lenskart IPO: आईवियर रिटेलर कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) ने अपना आईपीओ निकाला है। आज उसका दूसरा दिन है। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी इस आईपीओ के लिए निवेशकों की अच्छी-खासी दिलचस्पी बनी हुई है। पहले दिन की बात करें तो उसमें इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है। तो वहीं दूसरे दिन अब तक करीब 1.5 गुना यानी 146 प्रतिशत बुक हो गया है।
Lenskart IPO मचा रहा धूम!, दूसरे दिन भी निवेशकों में उत्साह
NSE के सुबह के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के शेयरों को काफी अच्छा सिस्पॉन्स मिला है। 9.98 करोड़ शेयरों के मुकाबले अब तक 14.6 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए आवेदन आ चुके हैं। सबसे ज्यादा उत्साह रिटेल निवेशकों के बीच देखा गया।
उन्होंने अपने रिजर्व्ड हिस्से से दो गुना यानी कि 224% से ज्यादा सब्सक्राइब किया है। इसके अलावा क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूश्नल बायर्स (QIB) ने भी अपने रिजर्व्ड किए गए हिस्से से 1.4 गुना अधिक बुक किया। इसके अलावा नॉन-इंस्टीट्यूश्नल इंवेस्टर्स (NII) ने अपना पूरा हिस्सा यानी कि 102% सब्सक्राइब किया।
Lenskart IPO के तहत कितना जुटाना चाहती है कंपनी
लेंसकार्ट सॉल्यूशंस ने अपना आईपीओ फ्रेश इश्यू और ऑफर-फॉर-सेल दोनों तरह से जारी किया है। आईपीओ के जरिए कंपनी 7278 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। जिसमें से 2150 रुपए फ्रेश शेयर जारी कर आएंगे। तो वहीं बाकी के पैसे 12.75 करोड़ पुराने शेयरों की बिक्री (OFS) से जुटाए जाएंगे। 31 अक्टूबर से ये आईपीओ खुला है।
कब तक है लिस्टिंग की उम्मीद? Lenskart IPL Listing Date
चार नवंबर तक निवेशक इसमें पैसा लगा सकते है। इसके प्रति शेयर का प्राइस 382-402 रुपए है। कंपनी इससे 70,000 करोड़ रुपए का वैल्यूएशन चाहती है। निवेशक इसके कम से कम 37 शेयर ले सकेंगे। इसके लिए 4,874 रुपए का निवेश करना जरूरी है। 5 नवंबर को इसके शेयर अलॉट किए जाएंगे। तो वहीं 10 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजों में इसकी लिस्टिंग हो सकती है।
Disclaimer: ये जानकारी सिर्फ़ सूचना के लिए है। मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।



