चर्चित अंकिता हत्याकांड को लेकर आरोपियों की ओर से केस लड़ रहे कोटद्वार के अभिवक्ता अमित सजवाण ने केस छोड़ दिया है। हालांकि केस छोड़ने को लेकर उन्होंने व्यक्तिगत कारन बताये हैं।
आरोपियों की पैरवी करने वाले वकील ने छोड़ा केस
अंकिता हत्याकांड को लेकर कोटद्वार के एडवोकेट अमित सजवाण ने केस से नाम लिया वापस ले लिया है। उन्होंने केस छोड़ने को लेकर व्यक्तिगत कारण बताया है। वहीं एडीजी कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की और से दिया गया प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पत्र में अभियोजन पक्ष ने कोर्ट से इस मुकदमे में आपराधिक षड्यंत्र एवं कॉमन इंटेंशन की धाराएं जोड़ने की मांग की थी।
ये है पूरा मामला
बता दें कि 18 सितंबर 2023 की रात को ऋषिकेश में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में अपनी रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के गुमशुदा होने की शिकायत दी थी। पुलिस ने पुलकित आर्य, रिजॉर्ट के मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने सारी बात उगल दी।
पता चला कि पुलकित और अंकिता के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद पुलकित ने अंकिता को नहर किनारे धक्का दे दिया था। पुलिस ने इस मामले में 22 सितंबर को पुलकित, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार कर लिया था।
अनैतिक कार्य का बनाया जा रह था दबाव
बताया ये भी गया कि वनंत्रा रिसोर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करने वाली अंकिता भंडारी से अनैतिक कार्य के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इस बीच किसी वीआईपी के भी रिसोर्ट में आने की बात सामने आई थीं। आरोप है कि अंकिता के मना करने पर आरोपियों ने उसे नहर में धक्का देकर मार दिया।