Udham Singh Nagar

लॉक़डाउन के उल्लंघन पर काशीपुर में निगम की बड़ी कार्यवाही, कइयों पर गिरी गाज़

Breaking uttarakhand newsकाशीपुर। (सोनू) : प्रशासन द्वारा बार-बार हिदायत देने के बावजूद नगर में लोग और दुकानदार नियमों के उल्लंघन से बाज नहीं आ रहे। इसी के चले आज निगम की टीम द्वारा पूरे नगर क्षेत्र में जाकर चालान की कार्यवाही की गई। इसी के चलते सार्वजनिक स्थान पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करने वालों के खिलाफ निगम की टीम ने मोर्चा खोला।

नगर आयुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति यदि सार्वजनिक स्थान पर बगैर मास्क के पाया गया तो जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी।

बता दें कि निगम की टीम ने नगर आयुक्त के निर्देश पर मुख्य बाजार, रतन रोड, डॉक्टर लाईन, कटोराताल रोड, टांडा उज्जैन, जसपुर खुर्द, बाजपुर रोड आदि स्थानों पर बगैर मॉस्क घूमने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की। बताया गया कि अमर मेडिकल स्टोर, अमरनाथ मेवाराम किराना स्टोर, मदान कन्फैक्शनरी, रोशनलाल किराना स्टोर, कुंदन स्वीट्स, बत्रा बुक डिपो, सागर सिंह, इमरान, गुड्डू किराना स्टोर, मोहनलाल किराना स्टोर, अंश माहेश्वरी, विवेक, आशीष किराना स्टोर, हेल्थ केयर मेडिकल स्टोर, नारंग, कपिल गुप्ता, सुरेश किराना स्टोर, राजपाल, बालाजी स्टोर, हासिम मलिक, नारायण कालरा आदि के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में कोताही करने तथा मास्क का प्रयोग न करने के आरोप में जुर्माने की कार्यवाही की गयी। उपरोक्त सभी लोगों से निगम की टीम ने 6400 रूपये बतौर जुर्माना वसूल करते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी। निगम द्वारा प्राप्त हुई सूची के अनुसार इन दुकानदारों पर गाज गिरी ।

Back to top button