Entertainmenthighlight

‘हमें हैरेस ना करें…’, Kumar Sanu के 50 करोड़ के मानहानि केस पर Ex-Wife वाइफ रीता का रिएक्शन

हाल ही में बॉलीवुड के फेमस सिंगर कुमार सानू ने अपनी एक्स वाइफ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा को हुए नुकसान के चलते 50 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की। इसी बीच अब उनकी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य ने अपने पति द्वारा भेजे गए नोटिस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने पैपराजी को दिए इंटरव्यू में अपनी पति कुमार सानू पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।

कुमार सानू के कानूनी नोटिस पर एक्स वाइफ ने दिया रिएक्शन

दरअसल कुुमार सानू की तरफ से मानहानि वाली याचिका उकी वकील सना रईस खान ने दायर की है। जिसमें नुकसान के लिए 30 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की गई है। साथ ही भट्टाचार्य के इंटरव्यू को अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म से हटाने की मांग की गई।

हालांकि पत्नी ने बताया कि उन्हें मिले नोटिस में बताई गई राशि वास्तविक राशि से कहीं ज्यादा है। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, “उसने मुझे जो कागज़ भेजा है, उसमें वह 50 करोड़ रुपये मांग रहे हैं, मुझे समझ नहीं आता कि सानू कैसे सोच सकता है कि मेरे पास इतना पैसा है। ये वाकई दुखद है।”

50 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग

आगे उन्होंने कहा, “मैं शॉक्ड हूं। वो अपने तीन बालिग बेटों की मां के खिलाफ केस दर्ज कर रहा है। वो किसी और पर हमला किए बिना मुझ पर हमला कर रहा है। वो मेरे खिलाफ मामला दर्ज कर रहा है, उन अन्य लोगों के खिलाफ नहीं जो बातें फैला रहे हैं और भड़काऊ बातें कर रहे हैं।”

कुमार सानू ने रीत का नंबर किया है ब्लॉक

रीता ने लगाया था कि प्रेगनेंसी के दौरान कुमार सानू ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्हें खाना नहीं दिया। साथ ही रसोई में भी बंद कर दिया गया। उन्होंने दावा किया कि अपनी मैरिड लाइफ में उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ। रीता ने इंटरव्यू में आरोप लगाए कि, “मुझे उनसे बात करने का कभी मौका नहीं मिला। न तो मुझे और न ही मेरे बच्चों को उनसे बात करने का मौका मिला क्योंकि उन्होंने हमेशा हमें ब्लॉक कर दिया। मैंने सानू को फोन करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कभी फोन नहीं उठाया। उन्होंने हमें अपने नंबर पर ब्लॉक कर रखा है।”

’31 साल बाद फिर सानू से कोर्ट में मिलूंगी’- रीता

आगे रीता ने कहा, “मैंने उनके सेक्रेटरी से कॉन्टेक्ट किया और उनसे यह सब रोकने की रिक्वेस्ट की है, यह बहुत बड़ा अपमान है. मेरे बेटे की शादी हो रही थी और ससुराल वाले सवाल पूछ रहे थे. मैंने कई बार गुहार लगाई. मेरे फोन में सारे मैसेज और रिकॉर्डिंग मौजूद हैं. मैं 63 साल की हूं और मुझे फिर से अदालत में लड़ना पड़ रहा है. पहली बार जब वह मुझे अदालत ले गए थे, तब मैं जान के साथ गर्भवती थी., अब फिर से, इस उम्र में, मुझे यह सब झेलना पड़ रहा है. मैं 31 साल बाद अदालत में सानू से मिलूंगी।”

‘हमें हैरेस ना करें

भट्टाचार्य ने ने कहा “मैं उनसे अदालत में मिलूंगी, और मैं सानू से हाथ जोड़कर विनती करूंगी – बस एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करें और मेरे तीन बच्चों के पिता बनें. अगर आप हमसे प्यार नहीं कर सकते, तो कम से कम हमें परेशान करना और तंग करना बंद कर दें.”

साल 2001 में हुआ था तलाक

बताते चलें कि साल 2001 में ही कुमार सानू और रीता भट्टाचार्य का तलाक हो गया था। याचिका में कहा गया है कि समझौते में दोनों ने आगे चलकर एक दूसरे पर आरोप न लगाने की सहमति जताई थी। भट्टाचार्य पर मौजूद मुकदमे में आरोप लगाया गया कि उन्होंने सितंबर 2025 में एक इंटरव्यू में सिंगर पर भूखा रखने, चिकित्सा सुविधा ने देने और रसोई में बंद करने जैसे आरोप लगाए। जिससे उस सहमति का उल्लंघन हुआ है।

Back to top button