देहरादून: कुमाऊं डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने कुमाऊं मंडल के 10 दरोगाओं के तबादले किए हैं। नैनीताल जिले में तैनात दरोगाओं को डीआईजी ने पहाड़ भेजा है। जबकि पहाड़ पर लंबे वक्त से तैनात दरोगाओं को मैदान में तैनाती दी है। इससे पहले नैनीताल एसएसपी ने बड़े स्तर पर दरोगाओं के तबादले किए थे।
इन सभी को जिलो में तीन साल से अधिक का समय हो गया था। ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्थानांतरण किया गया है। चुनाव आयोग ने एक ही जिले में तीन साल से अधिक समय तक तैनात अधिकारियों के ट्रांसफर करने के निर्देश दिए थे। उसी आदेश के तहत ये ट्रांसफर किए गए है।