highlightPauri Garhwal

कोटद्वार अपडेट: हादसे में दो महिलाओं समेत तीन शिक्षकों की मौत

# Uttarakhand Assembly Elections 2022
कोटद्वार: गुमखाल मार्ग पर फतेहपुर के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना में पूनम रावत पत्नी प्रदुमन 45 वर्ष मानपुर कोटद्वार, बंदना भंडारी पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी शिवपुर 42 वर्ष मानपुर कोटद्वार, दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह 38 शिवपुर की मौत हो गई।

जबकि जय वीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 58 वर्ष रतनपुर सुखरो, और अरुण कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी सतेंद्र नगर कोटद्वार 30 घायल हो गए। कार कोटद्वार से गुमखाल जा रही थी। दुर्घटना का कारण ब्रेक के स्थान पर एक्सीलेटर दबना ड्राइवर ने बताया है।

कार में सवार सभी शिक्षक हैं और रोजाना इस मार्ग पर आवाजाही करते हैं। घटना गुमखाल के करेखाल की घटना है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ कोटद्वार गणेश लाल कोहली और सीओ ऑपरेशन विभव सैनी ने घटनास्थल का जायजा लिया।

Back to top button