Pauri Garhwal

कोटद्वार : घर से ज्वेलरी चुराने वाला आरोपी ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार

Breaking uttarakhand newsकोटद्वार : कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने चोरी की गई सोने की ज्वैलरी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

बता दें कि 17 नवंबर को पीड़ित श्री सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी पदमपुर सुखरो, श्यामलाल बगीचा कोटद्वार ने थाना हाजा में सूचना दी थी कि किसी अज्ञात चोर ने उसके घर से उसकी पत्नी के सोने का गले का हार और एक जोड़ी कान का झुमका चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी. वहीं आज 18 नवंबर पुलिस ने शातिर चोर कमलेश शाह उर्फ रोहन नि0 गाड़ीघाट विकासनगर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को वादी के घर से चुराई गयी ज्वैलरी के साथ कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी का नाम और पता 

कमलेश शाह उर्फ रोहन s/o प्रकाश चंद्र नि0 गाड़ीघाट, विकासनगर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।

बरामदगी माल

गले का हार (सोने का)

कान के झुमके (सोने के)

कीमत लगभग 1,20,000)

Back to top button