National

Kolkata Doctor Case: माता-पिता की इकलौती संतान थी, हो सकता है किसी ने हत्या की सुपारी दी हो, पिता ने दर्द किया बयां

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत से पूरा देश आक्रोशित है। कई राज्यों में  प्रदर्शन हो रहे हैं। इस मामले पर सीबीआई जांच की मांग हो रही है। इस बीच पीड़िता के पिता ने अपना दर्द बयां किया है।

पीड़िता के पिता ने दर्द किया बयां

इस मामले में पीड़िता के पिता का कहना है कि किसी ने बेटी को मारने की सुपारी दी होगी। पीड़िता की मांग है कि पूरे चेस्ट विभाग की जांचस की जाए। इस मामले में अस्पताल के अंदर के लोग भी शामिल हो सकते हैं। मेरी बेटी हमेशा तनाव में रहती थी। सीनियर डॉक्टर उसे टोकते थे। बेटी ने कहा था कि उसे आरजी पसंद नहीं है। वो दबाव में थी।

हो सकता है किसी ने हत्या की सुपारी दी हो

पिता ने बताया कि बेटी ने बताया था कि 5 लोग ड्यूटी पर होते हैं। इसमें चार लड़के हैं। ऐसे में काम करना काफी कठिन होता है। पीड़िता के पिता ने कहा कि उसे दबाव में रखा गया। हो सकता है किसी ने हत्या की सुपारी दी हो।

माता-पिता की इकलौती संतान थी डॉक्टर

बता दें कि मिडल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली जूनियर डॉक्टर अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। बचपन से ही वो काफी प्रतिभाशाली थी। यही वजह थी कि परिवार ने उसे डॉक्टर बनाने का सपना देखा। पहले ही मौके पर उसे मेडिकल की पढ़ाई का मौका मिला। उसके साथ हुई हैवानियत ने परिवार को तोड़कर रख दिया है।   

Back to top button