बॉलीवुड के सलमान खान आज कल अपनी फिल्म को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज़ की गई थी। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नेगिटिव रिव्यूज के बाद भी धमाल मचा रही है। ओपनिंग डे पर सलमान खान की फिल्म ने 15 करोड़ तक की कमाई की थी। अब तीन दिन में फिल्म ने 100 करोड़ का अकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म ने किया 100 करोड़ का आकड़ा पार
सलमान खान की इस फिल्म ने पहले दिन यानी की ओपनिंग डे पर 15.81 की कमाई की थी। जो की सलमान की बाकी फिल्मों के हिसाब से बहुत ही कम थी। दूसरे दिन फिल्म ने 25.75 करोड़ की कमाई की। पहले दिन के मुकाबले कमाई में दूसरे दिन 62 प्रतिशत जंप देखने को मिला।
रविवार को यानी की कल फिल्म ने 26.61 करोड़ की कमाई की। जिससे पहले वीकेंड का टोटल 68.17 करोड़ रुपए हो गया। बात करें वर्ल्ड वाइड की तो फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। खबरों के मुताबिक विदेश से फिल्म ने तीन दिनों में 39 करोड़ की कमाई कर ली है। अब देखना ये है की फिल्म चौथे दिन यानी की सोमवार को कितनी कमाई करती है।
सलमान ने किया फैंस को धन्यवाद
फिल्म ओपनिंग डे पर कुछ खास नहीं कमा पाई थी। जिसके बाद दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया है। इसी को देखकर सलमान काफी खुश हुए। सलमान ने रविवार को सोशल मीडिया पर फैंस का शुक्रिया अदा किया।
सलमान ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर की शर्ट पहन रखी है। पोस्ट शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। थैंक्यू, दिल से सराहना करता हूं।
जानकारी के लिए बता दें की फिल्म में सलमान के साथ वेंकटेश, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, जगतपति बाबू, पलक तिवारी, शहनाज़ गिल, राघव जुयाल आदि शामिल है। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी द्वारा किया गया है।