Dehradun : सरकारी अफसर की नाबालिग बेटी का अपहरण, आरोपी को चार साल बाद किया गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सरकारी अफसर की नाबालिग बेटी का अपहरण, आरोपी को चार साल बाद किया गिरफ्तार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
dehradun

सरकारी अफसर की नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने चार साल बाद अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

सरकारी अफसर की नाबालिग बेटी का अपहरण

जानकारी के मुताबिक एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि साल 2019 रायपुर थाने में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के अपहरण की सूचना दी थी। पुलिस ने किशोरी की तलाश की तो वह क्षेत्र के ही एक फ्लैट से बरामद की गई। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसे वहां पर शोएब निवासी अमरोहा अपहरण कर लाया था।

अपहरण कर दी थी किसी को न बताने की धमकी

आरोपी ने किशोरी का अपहरण कर उसके साथ छेड़खानी की। उसके बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। लेकिन वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था। जांच में पता चला की आरोपी अपना नाम और हुलिया बदलकर देहरादून में ही रह रहा था।

आरोपी ने बनाए थे फर्जी दस्तावेज

एसएसपी ने बताया कि हाल ही में आरोपी की लोकेशन ट्रेस की अमरोहा में मिली थी। जिसके बाद एक टीम को अमरोहा भेजा गया। आरोपी को मंगलवार को अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया गया। पता चला कि आरोपी ने देहरादून में अपना नाम अजीम रखा हुआ था और इसी नाम के फर्जी दस्तावेज भी बनाए हुए थे।

परिजनों पर बना रहा था दबाव

जांच में पता चला की आरोपी पीड़िता के परिजनों को भी मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहा था। हाल ही में उसने पीड़िता की मां को फोन कर धमकाया कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो वह उसकी बेटी की फोटो वायरल कर देगा। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।