Highlight : खटीमा-मझोला हाइवे के एक साल से हाल बदहाल, जनता के लिए बना जी का जंजाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खटीमा-मझोला हाइवे के एक साल से हाल बदहाल, जनता के लिए बना जी का जंजाल

Yogita Bisht
3 Min Read
खटीमा मझोला हाईवे

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के गृह क्षेत्र खटीमा में बीते एक साल से खटीमा मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग बदहाल स्थित में है। इस मार्ग के खराब होने के कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम ये है कि आए दिन इस मार्ग पर हादसे हो रहे हैं जिस कारण जनता परेशान है।

खटीमा-मझोला हाइवे के एक साल से हाल बदहाल

सीएम धामी लगातार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश अधिकारियों का दे रहे हैं लेकिन कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो इन निर्देशों के पालन ना होने की गवाही दे रही हैं। खटीमा-मझोला हाइवे बीते एक साल से जर्जर स्थिति में है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इसकी सुध लेने के लिए तैयार नहीं है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है इस बात का अंदाजा लगाना अब मुश्किल हो गया है। खटीमा से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग का लगभग 15 किलोमीटर का पैच बुरी तरह जर्जर हो चुका है। इस सड़क मार्ग से जुड़ने वाले दर्जनों गांव के ग्रामीणों को मुख्य नगर खटीमा आने के लिए रोजाना खांसी दुश्वारियां उठानी पड़ रही हैं।

Khatima-Majhola Highway
जर्जर सड़क

जनता के लिए जी का जंजाल बना खटीमा-मझोला हाइवे

ग्रामीणों का कहना है कि वो शासन-प्रशासन से कई बार सड़क को ठीक कराने के लिए गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनकी सुनवाई किसी स्तर पर नहीं हो रही है। सड़क से गुजरने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि अगर वो सुबह घर से निकलते हैं तो शाम को वो सकुशल घर पहुंचेंगे इस बात का उन्हें विश्वास नहीं रहता है। सड़क की स्थिति से परेशान स्थानीय लोग शासन प्रशासन से जल्द इस सड़क को नए सिरे से बनाने की भी मांग कर रहे हैं।

Khatima-Majhola Highway

सड़क के जर्जर होने पर अधिकारी बोले ये

इस सड़क के लंबे समय से जर्जर होने के बारे में जब लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली गई तो लोक निर्माण विभाग खटीमा के सहायक अभियंता प्रेम प्रकाश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की वर्ष 2018 में इस सड़क को राजमार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग किए जाने की घोषणा हो चुकी है। जबकि अप्रैल 2024 को खटीमा-मझोला सड़क मार्ग एनएच को हस्तांतरित भी किया जा चुका है। अब इसके निर्माण की कार्यवाही एनएच विभाग द्वारा ही की जाएगी।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।