पंजाब पुलिस के लिए सर दर्द बने खालिस्तानी समर्थक अमरपाल का अभी कुछ पता नहीं लग पाया है। भगोड़े अमृतपाल को संवेदनशील माने जा रहे उधमसिंह नगर जनपद में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसे लेकर पंजाब पुलिस उधमसिंह नगर पुलिस से संपर्क साधे हुए है।
- Advertisement -
संदिग्ध लोगों की जारी है निगरानी
इसे लेकर दोनों राज्य की पुलिस के बीच उसके ठिकानों को लेकर इनपुट का आदान-प्रदान हो रहा है। बता दें 18 मार्च को अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब में अलर्ट होने के बाद ऊधमसिंह नगर जिला पुलिस अलर्ट हो गई है। खुफिया विभाग की टीम अब भी जिले के संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी की जा रही है।
जिला पुलिस से साधा पंजाब पुलिस ने संपर्क
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया की अमरपाल की गिरफ्तारी में मदद करने के लिए पंजाब पुलिस ने जिला पुलिस ने संपर्क साधा है। गोपनीय जानकारियों का आदान प्रदान किया जा रहा है। अमृतपाल से लगा कोई भी इनपुट हाथ लगता है पंजाब पुलिस से जरूर साझा किया जाएगा।