highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड में खाकी दागदार, मुनाफा कमाने के लिए जवान बना चरस तस्कर

prd-jawan_arrestरुद्रपुर। रुद्रपुर में एक खाकीधारी ने एक बार फिर से खाकी को दागदार करने का काम किया। बता दें कि बीते दिन रुद्रपुर की केलाखेड़ा पुलिस ने 2 किलो चरस के साथ एक पीआरडी जवान को गिरफ्तार किया है। इससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मुनाफा कमाने की लालच में पीआरडी जवान नशा तस्कर बन बैठा। जानकारी मिली है कि पीआरडी जवान बाजपुर में तैनात था। पिछले एक महीने से कोई ड्यूटी न मिलने के कारण वो खाली था और उसने ये रास्ता अपनाया।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी जवान थल-मुनस्यारी से चरस की खेप लाकर यहां लोकर में महंगे दामों में बेचने की फिराक में था। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जानकारी दी कि रविवार देर शाम को थाना केलाखेड़ा के प्रशिक्षु उपाधीक्षक बाजपुर और थानाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी को खबर मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बेरिया रोड पर कुछ बेचने की फिराक में है। केलाखेड़ा के आसपास चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार वार्ड नंबर चार चिकित्सालय निवासी शमशाद भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2 किलो चरस बरामद हुई।

थानाध्यक्ष जोशी ने बताया कि पूछताछ में पता चला गिरफ्तार आरोपी पीआरडी का जवान है और साल 2008 में भर्ती हुआ था। वर्तमान में उसकी तैनाती बाजपुर ब्लॉक में है। एक महीने से ड्यूटी नहीं मिलने के कारण वह खाली था। पीआरडी जवान थल मुनस्यारी से चरस की खेप लाकर आसपास के इलाकों में जाकर महंगे दामों पर बेचता था। आरोपी पीआरडी जवान के विरूद्ध रिपोर्ट बनाकर पीआरडी मुख्यालय भी भेजी गई है।

Back to top button