केदारनाथ धाम के लिए जाने वाला पैदल मार्ग जंगल चट्टी के पास क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रशासन की ओर से फिलहाल पैदल यात्रा को रोक दिया गया है.
केदारनाथ धाम के लिए पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील कि जा रही है कि फिलहाल के लिए जहां पर हैं, वहीं पर सुरक्षित रहकर इन्तजार करें.
केदारनाथ धाम जाने के लिए जंगलचट्टी के पास क्षतिग्रस्त हुए पैदल मार्ग के अस्थाई वैकल्पिक मार्ग को तैयार करने के बाद वापस आ रहे पैदल यात्रियों को सुरक्षित पार कराया जा रहा है.
केवल वापस आने वाले श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के आधार पर निकाले जाने की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा पैदल मार्ग से श्रद्धालुओं को आगे नहीं भेजा जा रहा है.