Char Dham Yatra 2023Big News

kedarnath helicopter ticket booking के नाम पर महाराष्ट्र के यात्री से एक लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

केदारनाथ यात्रा में यात्रियों को हेलीकॉटर टिकट उपलब्ध कराने के नाम पर एक लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

केदारनाथ हेली टिकट के नाम पर यात्री से एक लाख की ठगी

बता दें बीते 10 मई को महाराष्ट्र से बाबा केदार के दर्शन को आए यात्री रामभाऊ चोगले पुत्र रामभाऊ चोगलेे महाराष्ट्र ने फाटा पलिस चौकी में तहरीर दी थी। जानकारी के मुताबिक रामभाऊ चोगले ने बताया कि उन्हें फाटा में आशीष चौधरी नाम का व्यक्ति मिला था। आशीष ने उन्हें हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचाने और दर्शन कराने का आश्वासन दिया था।

इंतजार के बाद भी नहीं मिला केदारनाथ हेली टिकट

आशीष चौधरी नाम ने उनसे आठ टिकट के लिए एक लाख की मांग की। पीड़ित यात्री ने 75000 नकद और 25000 रुपए ऑनलाइन आशीष चौधरी द्वारा दिए बैंक खाते में जमा कराए। लेकिन कई समय तक इंतजार के बाद भी उन्हें केदारनाथ हेलीकॉप्टर का टिकट नहीं मिला। रामभाऊ चोगले ने बताया की जब उन्होंने आशीष को फ़ोन किया तो उसने भी फ़ोन नहीं उठाया। शिकायत मिलने के बाद फाटा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

त्वरित कार्रवाई कर किया आरोपी को गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद फाटा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी आशीष चौधरी निवासी, सिहंगढ़ रोड, थाना पुणे को फाटा शेरसी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button